हिसार के छह विद्यार्थी जापान आधारित एमएनसी जी-टीईकेटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में चयनित
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई व कुलसचिव विनोद छोकर ने दी बधाई
हिसार, 7 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 'जी-टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जीटीआईपी)' के पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों का चयन किया गया है। यह पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कंपनी द्वारा सामूहिक रूप से बीटेक व डिप्लोमा विद्यार्थियों, जिसमें विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, हिसार, आदमपुर एवं धांगड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।
प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीनियर एचआर प्रबंधक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जीटीआईपी जापान आधारित स्थित जी-टीईकेटी कॉपोर्रेशन की सहायक कंपनी है और वैश्विक जी-टीईकेटी ग्रुप का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी ऑटोमोटिव बॉडी और चेसिस घटकों जैसे फ्रेम असेंबली, डोर इंपेक्ट बीम और फ्यूल टैंक आदि के डिजाइन और निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। जी-टीईकेटी इंडिया को स्थिरता, गुणवत्ता नियंत्रण एवं निरंतर सुधार पर जोर देने के लिए जाना जाता है, जो ऑटोमोटिव उद्योग में उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्री-प्लेसमेंट टॉक के उपरांत एप्टीट्यूड टेस्ट व तकनीकी और व्यक्तिगत साक्षात्कार हुए। इस ड्राइव में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 20 विद्यार्थियों और तीन राजकीय पॉलिटेक्निक के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छह विद्यार्थियों व विभिन्न डिप्लोमा महाविद्यालयों के 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुनीत कत्याल ने कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, परियोजना-आधारित गुणवत्तापरक शिक्षण और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित विभिन्न सॉफ्ट स्किल एवं एप्टीट्यूड प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विभाग के विद्यार्थियों की भागीदारी ने विद्यार्थियों की इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने इस ड्राइव के संचालन के लिए जीटीआईपी के वरिष्ठ एचआर प्रबंधक जितेंद्र कुमार शर्मा, एग्जीक्यूटिव महेंद्र सिंह व एग्जीक्यूटिव कैप्टन सिंह को धन्यवाद दिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि गुजविप्रौवि के चयनित विद्यार्थियों में विक्रम कुमार, विवेक पानू, जतिन कुमार, योगेन्द्र बेनीवाल, सुनील व सूरज शामिल हैं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन बीटेक एमई के विक्रम कुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।