हिसार : गुजवि विद्यार्थी शीर्ष भारतीय हेवी इंजीनियरिंग कंपनी आईएसजीईसी में चयनित

हिसार : गुजवि विद्यार्थी शीर्ष भारतीय हेवी इंजीनियरिंग कंपनी आईएसजीईसी में चयनित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुजवि विद्यार्थी शीर्ष भारतीय हेवी इंजीनियरिंग कंपनी आईएसजीईसी में चयनित


हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। शीर्ष भारतीय हेवी इंजीनियरिंग कंपनी, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड, यमुनानगर ने पहली बार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सहयोग से विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग 2024 पासिंग आउट बैच के विद्यार्थी शाहिद का चयन लगभग 5.00 लाख रूपये वार्षिक पैकेज के साथ किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थी, उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि गुजविप्रौवि जैसे एनएएसी ‘ए प्लस’ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का आईएसजीईसी के साथ प्रभावी आपसी सहयोग लंबा चलेगा। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मलिक ने बताया कि आईएसजीईसी की स्थापना 1933 में हुई थी। कंपनी के पास विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण व आपूर्ति में एक विविध पोर्टफोलियो है। कंपनी की बिजली, चीनी, प्रक्रिया उपकरण व पर्यावरण इंजीनियरिंग जैसे उद्योगों में मजबूत पकड़ है। उन्होंने ड्राइव के संचालन के लिए आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के एजीएम एचआर दिनेश चौहान, ट्रेनिंग एंड डवैल्पमेंट ऑफिसर डीएन मिश्रा, विनायक बेहरा व सिकंदर सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुनीत कत्याल, डॉ. मुनीष गुप्ता, डॉ. पंकज खटक व ट्रेनिंग प्लेसमेंट कोर्डिनेटर जगदीप चौहान का प्री-प्लेसमेंट टॉक में भाग लेने व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story