अधिवक्ता बुधवार को रहे हडताल पर, वीरवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू

WhatsApp Channel Join Now
अधिवक्ता बुधवार को रहे हडताल पर, वीरवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू


जींद , 4 सितंबर (हि.स.)। जिला बार एसोएिशन के प्रधान राकेश मलिक ने कहा कि पहले महिला थाने में अधिवक्ता साथी के साथ एएसआई ने दुव्र्यवहार किया। जिसकी शिकायत एसपी से की तो डीएसपी गीतिका जाखड़ के पास भेजा गया। जिन्होंने उनकी सुनने की बजाय उनके साथ दुव्र्यवहार किया। उन्हें पुलिसकर्मियों को कह कर डिटेन किया गया। उन्होंने कहा कि अगर एक पुलिस अधिकारी का बार एसोसिएशन के प्रधान तथा अधिवक्ता के साथ ऐसा व्यवहार है तो आमजन के साथ कैसा बर्ताव होगा। जिसकी शिकायत एसपी से की गई लेकिन कोई परिणाम नही निकला।

प्रधान राकेश मलिक बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना के विरोध में मंगलवार को वर्क सस्पेंड रखा गया। बुधवार को प्रदेशभर में अधिवक्ता हडताल पर रहे हैं। अब इसे अनिश्चितकालीन में बदल दिया गया है। अदालत परिसर में वीरवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। पंजाब तथा हरियाणा बार कांैसिल से इस मामले में सहयोग मांगा गया है। हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के अधिवक्ता भी हडताल पर रहेंगे। उनका मकसद अदालती कामकाज को प्रभावित करना या लोगों के सामने परेशानी खड़ा करना नही है। अनिश्चितकालीन हडताल का फैसला मजबूरी में लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हडताल तब तक जारी रहेगी, जब तक डीएसपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज नही होता और उनका ट्रांसफर नही होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story