सोनीपत: गठबंधन सरकार से सवाल जवाब मांग रहे हैं: दीपेंद्र हुड्डा
सोनीपत, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार के 9 साल पूरे होने पर गोहाना में शुक्रवार को 9 सवालों का जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर आएगी। किसान आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले किसानों की याद में आगामी 17 दिसंबर को सिरसा में किसान मजदूर आक्रोश रैली होगी।
दीपेंद्र हुड्डा ने पूछा है हरियाणा में बेरोजगारी दर में नंबर-1 कैसे हुई, बेरोजगारी 3 गुना बढ़ी है। तीन दर्जन से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। हरियाणा में पेपर लीक, भर्ती घोटाले, नोट फॉर जॉब के दोषियों को पकड़ने कब आएगी ईडी सीबीआई। महंगाई और गरीब कल्याण की योजनाएं बंद की, फैमिली आईडी की आड़ में 8.3 लाख परिवारों के राशनकार्ड काट दिए। लगभग 5 लाख बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काट दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार से मिले 405 करोड़ रुपये राज्य की गठबंधन सरकार खर्च नहीं कर पाई और 1,30,879 मकानों का अनुदान सरेंडर कर दिया।
नई बड़ी परियोजनाएं हरियाणा पिछड़ा, किसान पर लाठीचार्ज, सबसे ज्यादा आंसू गैस के गोले दागे, सबसे ज्यादा मुकदमें दर्ज किये। उन्होंने घोटालों की लंबी लिस्ट पढ़कर सुनाई। अपराध, नशाखोरी बढी कानून व्यवस्था चौपट क्राइम रेट 31.8 हो गया है। हर नागरिक पर डेढ लाख का कर्ज कैसे हो गया। सरकारी शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों हुआ। पदक विजेता खिलाड़ियों को पद, पैसा और प्रतिष्ठा भी दे सरकार। एमएसपी की गारंटी, किसान की दोगुनी आय, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन, ओएसपी, पंजाब के समान वेतन, मनेठी एम्स, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, कर्मचारियों को पक्का करना यह सवाल जवाब मांग रहे हैं। विधायक भारत भूषण बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक संत कुमार, प्रोफेसर वीरेंद्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।