हिसार: भाजपा की झूठ की दुकान को बंद करने के लिए इनेलो को वोट दें : सुनैना चौटाला

हिसार: भाजपा की झूठ की दुकान को बंद करने के लिए इनेलो को वोट दें : सुनैना चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा की झूठ की दुकान को बंद करने के लिए इनेलो को वोट दें : सुनैना चौटाला


इनेलो प्रत्याशी ने उकलाना हलके में चुनाव प्रचार कर मांगे वोट

हिसार, 11 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा से इनेलो पार्टी की प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने ग्रामीण जनता से आह्वान किया है कि भाजपा की झूठ की दुकान बंद करने के लिए इनेलो को वोट दें। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वे जनता की आवाज संसद में उठाएंगी। वे शनिवार को उकलाना हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान में बोल रही थीं।

उन्होेंने इशरहेड़ी, भैणी बादशाहपुर, नया गांव, भैरी अकबरपुर, साहू, मुगलपुर, शंकरपुरा, उकलाना मंडी, फरीदपुर, किनाला, ढाणी चहल, खैरी, कंडूल व पाबड़ा आदि गांवों का दौरा करके लोगों से वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश में आज सबसे मजबूत स्थिति में है। भाजपा के शासनकाल को पिछले 9 वर्षों में जनता अच्छी तरह से देख चुकी हैं जिस प्रकार से भाजपा झूठ, तानाशही और नफरत की राजनीति करती है उससे आज देश का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। भाजपा को इस लोकसभा चुनावों देश की जनता ने सिरे से खारिज करने का मन बना रखा है।

सुनैना चौटाला ने कहा कि आप लोग कांग्रेस व बीजेपी के बहकावे में न आएं क्योंकि यदि भाजपा के उम्मीदवार को आप लोगों ने जिताया तो भाजपा की झूठ की दुकान यूं ही चलती रहेगी और कांग्रेस पार्टी को जिताया तो झूठ की एक दुकान तो बंद हो जाएगी और दूसरी खुल जाएगी। जेजेपी की दुकान तो पहले ही बंद हो चुकी है जिन्हें लोग गांवों में घुसने तक नहीं दे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story