जींद: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

WhatsApp Channel Join Now
जींद: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के कार्यक्रम में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता


जींद, 16 सितंबर (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के बुआना गांव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फौगाट के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार रात को आपस में भिड़ गए। इसका एक विडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जुलाना हलके में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फौगाट चुनाव को लेकर दौरे कर रही है।

बुआना गांव में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट के बोलने से पहले विनेश ने अपना माइक कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण बुआना को दे दिया। जैसे ही उसने बोलना शुरू किया तो गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर बुआना ने इसका विरोध किया तो कार्यक्रम में हंगामा हो गया। कुछ लोग माइक पर बोलने का विरोध कर रहे थे तो कुछ लोग समर्थन कर रहे थे। इस संबंध में सुधीर बुआना ने बताया कि गांव में विनेश फौगाट का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम तय समय से चार घंटे लेट हो रहा था। इसलिए कार्यकर्ताओं को बोलने से मना कर दिया गया था। मामले को बिगड़ता देख विनेश फौगाट ने माइक को खुद लिया और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि छोटी छोटी बातों पर झगडऩा हमारे संस्कार नही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story