जींद में महिला कालेज की छत से कूदी बीएससी की छात्रा
जींद, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में गुरुवार की दोपहर को बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा दूसरी मंजिल से कूद गई। छात्रा के नीचे गिरने से हडकंप मच गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से छात्रा को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने छात्रा की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय गुरुवार दोपहर को उसे समय हड़कंप मच गया जब बीएससी अंतिम वर्ष की की छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। कॉलेज स्टाफ द्वारा छात्र को नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। यह पता नही चल पाया है कि छात्रा ने दूसरी मंजिल पर जाकर कैसे गिरी या फिर उसने छलांग क्यों लगाई। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य जयनारायण ने बताया कि छात्रा को तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। छात्रा बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।