फरीदाबाद : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की हुई रिहर्सल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की हुई रिहर्सल


फरीदाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मूर्मु द्वारा बुधवार को वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने को लेकर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगाई गई ड्यूटियों के बारे में रिहर्सल की।

इस मौके पर आईजीपी सुरक्षा सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल ने सभी ड्यूटियों का बारीकी से निरीक्षण किया। विभिन्न सेक्टरों में 6 पुलिस उपायुक्त, 13 सहायक पुलिस आयुक्त सहित 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को ड्युटियों के लिए नियुक्त किया गया है, साथ ही पुलिसकर्मियों की 3 कम्पनियों को स्टैंड बाय रखा गया है। वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम सहित डॉग्स स्क्वॉड टीम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही डीएफएमडी एंड एचएचएमडी के माध्यम से आगंतुकों की सर्चिंग व फ्रिस्किंग की जाएगी। वीवीआईपी ड्यूटी के संबंध में आज फरीदाबाद पुलिस द्वारा फाईनल रिहर्सल की गई है। इस दौरान संजय जून, मंडलायुक्त फरीदाबाद, आईजी सुरक्षा सौरभ सिंह, ओ.पी. नरवाल, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह फरीदाबाद द्वारा समारोह स्थल का जायजा लिया। वीवीआईपी कार्यक्रम के संबंध में आज शाम छह बजे से लेकर 21 अगस्त दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story