सिरसा : 22568 परीक्षार्थी देंगे एचटेट, परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगी धारा 163

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा : 22568 परीक्षार्थी देंगे एचटेट, परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगी धारा 163


सिरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला में 30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पंचायत भवन में परीक्षा संबंधी तैयारियां को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए और उनकी शंकाओं का निवारण किया गया। एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बैठक में उपस्थित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करें और कहीं कोई समस्या आए तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

परीक्षार्थियों को बिना किसी परेशानी के सफल और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ एक टीम के रूप में काम करते हुए परीक्षा को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए चार रिजर्व समेत 44 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करेगी। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। एचटेट परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने सभी परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे एडमिट कार्ड के निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे।

बोर्ड ने सिरसा के एक परीक्षा केंद्र सेंटर कोड 17040, सिरसा-40 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक को रद्द कर दिया है। यहां परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अब सेंटर कोड नंबर 17042 सिरसा-42 आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल बस्ती है। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया को इस परीक्षा के लिए समन्वयक नियुक्त किया है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सुभाष कुमार सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट-आब्जर्वर व परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे।

22568 परीक्षार्थी देंगे एचटेट की परीक्षा

जिला में 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली एचटेट की परीक्षा में कुल 22568 परीक्षार्थी बैठेंगे, जिनमें से 30 जुलाई को लेवल-तीन की परीक्षा 21 परीक्षा केंद्रों पर तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी, जिसमें 6360 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह 31 जुलाई को लेवल-दो की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढे बारह बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायं कालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story