सिरसा: मुफ्त कानूनी सहायता बारे लोगों को जागरूक करें अधिवक्ता: सचिव प्रवेश सिंगला

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मुफ्त कानूनी सहायता बारे लोगों को जागरूक करें अधिवक्ता: सचिव प्रवेश सिंगला


सिरसा, 7 अप्रैल (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने कहा कि पैनल अधिवक्ता आमजन को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करें। सचिव प्रवेश सिंगला सोमवार को नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं को प्राधिकरण के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बनाए गए ड्यूटी रोस्टर के बारे में भी बताया और अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे अपने गली-मोहल्लों, गांवों और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करें। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और मुफ्त कानूनी सहायता (फ्री लीगल एड) के लाभों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन करता है, जहां दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले सुलझाए जाते हैं। इन समझौतों की कोई अपील भी नहीं होती। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे लोगों को प्रोत्साहित करें कि वे कोर्ट में लंबे समय से चल रहे अपने मामलों को लोक अदालतों में प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story