सोनीपत: विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न
सोनीपत, 17 सितंबर (हि.स.)। जिले में विधानसभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को भारतीय निर्वाचन
आयोग द्वारा नियुक्त जरनल ऑब्जर्वर तपश राय, शिवानंद कपाशी और प्रकाश बाबूराव खापले
की उपस्थिति में द्वितीय रैंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी
डॉ. मनोज कुमार और सभी रिटर्निंग अधिकारी भी शामिल रहे।
जरनल ऑब्जर्वर तपश राय ने चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के
लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और आपसी तालमेल से कार्य करने की बात कही। उन्होंने
कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सरल और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के लिए यह प्रयास जरूरी
है। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिले की छह विधानसभाओं में
1291 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें गन्नौर, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना और बरोदा
शामिल हैं। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया एनआईसी द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर से पूरी की गई। इसके
तहत पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी निर्धारित की गई, जिसमें 10 प्रतिशत पार्टियों को रिजर्व
रखा गया। पोलिंग स्टाफ की नियुक्ति इस तरह से की गई कि उनकी ड्यूटी गृह ब्लॉक के बाहर
हो।
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय,
एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार,
नगराधीश रेणुका नांदल, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, निर्वाचन तहसीलदार
दिनेश शर्मा, डीआईओ विशाल सैनी, निर्वाचन कानूनगो पूजा शर्मा, जेपी संजय श्रीवास्वत,
सहायक वेदपाल चौहान सहित चुनाव से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।