झज्जर: बेरी मेले में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे सेल्फी पॉइन्ट

झज्जर: बेरी मेले में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे सेल्फी पॉइन्ट
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: बेरी मेले में आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे सेल्फी पॉइन्ट


- बुधवार को माता भीमेश्वरी देवी मेला का दूसरा

झज्जर 9 अप्रैल (हि.स.)। मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रशासन द्वारा बेरी के माँ भीमेश्वरी मेला परिसर में सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। मेले में ये सेल्फी प्वाइंट आम जन के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इन पर नागरिक बड़े चाव के साथ सेल्फी ले रहे हैं। मेले के पहले दिन मंगलवार को काफी श्रधालुओं ने यहाँ सेल्फी ली। बुधवार को मेले का तीसरा दिन है।

बेरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रविन्द्र मलिक ने बताया कि मेला के चलते वोट के प्रति जागरूकता को लेकर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी सलोनी शर्मा के निर्देश अनुसार स्वीप गतिविधियों को निरन्तर बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसका मुख्य उद्देश्य वोट बनवाने से लेकर मतदान में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि ऐसे युवा जिनकी आयु एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु हो गई है वे सभी युवा वोट बनवाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मताधिकार का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें। अगर नाम नहीं है तो अभी 26 अप्रैल तक अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया कि वे मेला में यादगार स्वरूप सेल्फी प्वाइंट से सेल्फी लेकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान करने का संकल्प लें।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story