सोनीपत: संदीप हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: संदीप हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने लाठी-डंडों से

पीट-पीटकर युवक की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार

आरोपी अनिल उर्फ निहाल, निवासी आहूलाना, जिला सोनीपत है। 25 अगस्त को कुलदीप ने थाना बरोदा में शिकायत दर्ज

कराई थी कि उसका भाई संदीप, गांव की चौपाल के पास घायल अवस्था में मिला। संदीप ने बताया

कि उसे अनिल और अश्वनी ने डंडों से पीटा था। संदीप को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया

गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया।

थाना बरोदा की जांच टीम ने पहले आरोपी अश्वनी को गिरफ्तार

किया था, अब दूसरे आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनिल के पास से

घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी बरामद किया है। मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी को

न्यायालय में पेश किया गया और उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story