सोनीपत: पुलिस के हवलदार की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: पुलिस के हवलदार की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुलिस के हवलदार की हत्या मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार


-अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला सोनीपत की क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने गोली मारकर हवलदार की हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अनमोल निवासी बड़ा बाज़ार, रोहतक का रहने वाला है।

क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बतलाया कि 12-13 फरवरी 2024 की रात को सोनीपत पुलिस के हवलदार प्रमोद की गांव रुखी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। 14 फरवरी को एसटीएफ रोहतक टीम ने एक आरोपी संदीप निवासी खुंगाई जिला झज्जर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब मंगलवार को क्राइम यूनिट गोहाना दूसरे आरोपी अनमोल निवासी बड़ा बाज़ार, रोहतक को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story