सोनीपत: नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 19 अगस्त (हि.स.)। थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के अपहरण के
मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति अभिषेक, निवासी कैलराम,
जिला कैथल का रहने वाला है।
12 अगस्त को सोनीपत
जिले के एक व्यक्ति ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी
का किसी ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया है। इस घटना के तहत थाना सदर गोहाना में केस
दर्ज किया गया। थाना सदर गोहाना की जांच टीम के एएसआई नरेन्द्र ने पहले ही एक अन्य
आरोपी करण, निवासी कैलराम, जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया था। अब सोमवार को दूसरे आरोपी
अभिषेक को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।