सोनीपत: नशा तस्करी केस में दूसरा आरोपी दबोचा, दो दिन के रिमांड पर

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नशा तस्करी केस में दूसरा आरोपी दबोचा, दो दिन के रिमांड पर


सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने

मादक पदार्थ तस्करी के एक पूर्व प्रकरण में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर

लिया है। आरोपी की पहचान मंजीत उर्फ भोला निवासी राजपुर, जिला सोनीपत के रूप में हुई

है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इससे पहले 13 अप्रैल को क्राइम

यूनिट कुंडली को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि राजलू गढ़ी गांव में एक युवक अपने

घर के सामने अफीम और चरस बेच रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर

पहुंची और वहां संदिग्ध युवक को देखकर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक बताया।

नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पायजामे की जेबों से अफीम और

चरस बरामद हुई।

बरामद पदार्थों का वजन किया गया,

जिसमें अफीम का वजन 635 ग्राम और चरस का वजन 250 ग्राम निकला। इस मामले में थाना एचएसआईआईडीसी

बड़ी, सोनीपत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेक को उसी दिन गिरफ्तार

कर लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने जब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश शुरू की, तो

जांच में मंजीत का नाम सामने आया। अब उसे भी पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा

रही है। पुलिस रिमांड के दौरान अन्य खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story