हिसार: मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को जेल भेजा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
हिसार, 23 मार्च (हि.स.)। पुलिस की एबीबीटी टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय, पाबड़ा के सामने से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कुलेरी गांव निवासी अभिमन्यु उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से विभिन्न क्षेत्रों से चुराए गए छह मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।
एबीवीटी स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने 10 मार्च की दोपहर को जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा के सामने से मोटरसाइकिल चुराई थी। इसके बारे में थाना बरवाला में गंगवा निवासी प्रमोद कुमार ने शिकायत दी थी। उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराई और उसे गांव कुलेरी के खेतों में बनी ढाणी के पास छुपा दिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा कुल 6 मोटरसाइकिल गांव कुलेरी के खेतों में बनी ढाणी के पास से बरामद किए हैं। ये मोटरसाइकिल इन्होंने अलग अलग जगह से चोरी किए थे। आरोपी अभिमन्यु उर्फ राकेश को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।मामले में बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।