फतेहाबाद : पुलिस ने गुम हुए 18 मोबाइल फोन तलाश कर,मालिकों को लौटाए

फतेहाबाद : पुलिस ने गुम हुए 18 मोबाइल फोन तलाश कर,मालिकों को लौटाए
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद : पुलिस ने गुम हुए 18 मोबाइल फोन तलाश कर,मालिकों को लौटाए


फतेहाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। मोबाइल फोन गुम होने से निराश लोगों को खुशखबरी देते हुए फतेहाबाद पुलिस ने उनके मोबाइल बरामद कर उन्हें लौटाए हैं। जिला पुलिस ने गुम हुए 18 मोबाइल फोनों को ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में उनके मालिकों को उनके मोबाइल फोन सौंपे।

बरामद किए गए मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है। फोन मालिकों ने पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व पुलिस प्रशासन का इसके लिए आभार जताया है। एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में गुम हुए 18 मोबाइल फोनों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि ट्रेस किए गए फोन के मालिकों ने इस बारे में ई-दिशा केंद्र में मोबाइल गुम होने बारे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

इसके बाद उन्होंने सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी। इन शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस की साइबर सेल इंचार्ज एसआई नत्थू राम की टीम ने इन सभी मोबाइल फोनों को ट्रैसिंग पर लगाया था और इनके बारे में जांच शुरू की गई थी। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। उन्होंने साइबर सेल की टीम को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि जिले में साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता के साथ काम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story