राेहतक: एसडीएम ने समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन मौके पर किया समाधान

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: एसडीएम ने समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुन मौके पर किया समाधान


रोहतक, 8 जनवरी (हि.स.)। विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बुधवार को समाधान शिविर में एसडीएम आशीष कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान किया। समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र, कन्यादान राशि, पेंशन संबंधित, बिजली, जलभराव आदि विभिन्न तरह की समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखीं।

समाधान शिविर में कुल 24 समस्याएं रखी गई, जिसमें से दस का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं पर एसडीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story