फतेहाबाद: एसडीएम ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा का जायजा
फतेहाबाद, 21 मई (हि.स.)। जिले की टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने मंगलवार को भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाये गए मतगणना केंद्र और स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच हेतु नियंत्रण कक्ष पहुंचकर फुटेज का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने सुरक्षा के इंतजाम, ईवीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम मशीन ले जाने वाले रास्ते की सीसीटीवी रिकार्डिंग की जाये। मतदान उपरांत राजनीतिक दलों द्वारा लगाये जाने वाले टेंट की भी जानकारी ली।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए भी अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा तथा मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा एजेंट को एंट्री कराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के संबंध में रिपोर्ट को अंतिम रूप देते समय यह ध्यान रखा जाए कि केंद्र निर्धारण इस प्रकार से किए जाए, जिससे कि प्रत्याशियों, चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों आदि को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।