सोनीपत: आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच में खामियां मिलीं

सोनीपत: आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच में खामियां मिलीं
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच में खामियां मिलीं


सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। एसडीएम गन्नौर डा. निर्मल नागर ने सोमवार को आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड जांचने की तो खामियां मिली हैं। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिए कि आमजन के कार्यों में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच के निरीक्षण में रिकार्ड के रजिस्टर पूरे तैयार नहीं मिले और कई रजिस्टरों में वर्ष व महीने का भी उल्लेख नहीं किया गया था।

एसडीएम नागर ने जब कर्मचारियों से जवाब मांगा तो कर्मचारियों ने बताया कि सभी फाइलों का रिकार्ड आनलाइन है। इस पर एसडीएम ने कहा कि सभी फाइलों का रिकार्ड आनलाइन तो है, लेकिन वह आरसी एवं लाइसेंस का सारा रिकार्ड अलग-अलग ऑफलाइन वर्ष व महीने के साथ तैयार करें, ताकि जरूरत पड़ने पर वह आसानी से मिल सके। वहीं जांच में यह भी सामने आया कि ब्रांच से आरसी व लाइसेंस लेकर जाने वाले लोगों का रिकार्ड रखने में भी खानापूर्ती की जा रही है।

उन्होंने लाइसेंस क्लर्क को नोटिस जारी कर सारे रिकार्ड को वर्ष व महीने के साथ तैयार करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। इसके लिए उन्होंने तत्कालीन लाइसेंस क्लर्क ज्योति व कपिल को भी अपने समय का सारा रिकार्ड सही तरह से ब्रांच को सौंपने के लिए नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story