फतेहाबाद: उत्तर प्रदेश के धान से भरे दो ट्रकों को एसडीएम ने पकड़ा, 60 हजार का जुर्माना वसूला
बाहरी राज्यों की धान को किसी भी कीमत पर रतिया में नहीं लगने दिया जाएगा
फतेहाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य से धान से भरी हुई गाडिय़ों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम जगदीश चंद्र ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। एसडीएम जगदीश चंद्र ने गुरुवार को मार्केट कमेटी की टीम के साथ रतिया के फतेहाबाद रोड पर निरीक्षण किया। इस दौरान फतेहाबाद रोड पर उत्तर प्रदेश से आई धान की दो भरी हुई गाडिय़ों को पकड़ा और उन पर एचआरडीएफ फीस सहित हजारों रुपए का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम जगदीश चंद्र को सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गैरकानूनी तरीके से रतिया क्षेत्र में उत्तर प्रदेश व बिहार से धान की बोरियां ट्रकों में लोड करवा कर लाई जाती है और उन्हें ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से अनाज मंडी और राइस मिल में भेजा जाता है। इस पर वीरवार को एसडीएम जगदीश चंद्र व मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता, सहायक सचिव निशांत कुमार ने फतेहाबाद रोड पर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश से एक कंपनी के नाम पर आए हुए धान की बोरियों से भरे हुए दो ट्रक दिखाई दिए। इस पर टीम ने दस्तावेजों की जांच की तो उसमें मार्केट फीस व एचआरडीएफ की फीस भरी हुई नहीं थी। इस पर टीम ने दोनों ट्रक पर एचआरडीएफ मार्केट फीस व जुर्माना सहित 60360 की फीस भरवाई है।
एसडीएम जगदीश चंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही है कि उत्तर प्रदेश व बिहार से भारी मात्रा में ट्रक के माध्यम से धान रतिया में लाकर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से रतिया की अनाज मंडी और राइस मिल में भेजा जा रहा है जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसकी जांच के लिए तीन टीमों का भी गठन किया गया है। मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता ने बताया कि टीम ने दूसरे राज्य से आए धान के ट्रकों पर एचआरडीएफ अन्य जुर्माना सहित 60360 राशि वसूल की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।