कैथल: कब्जा दिलाने गई प्रशासन की टीम से हाथापाई

कैथल: कब्जा दिलाने गई प्रशासन की टीम से हाथापाई
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: कब्जा दिलाने गई प्रशासन की टीम से हाथापाई


कैथल, 25 नवंबर (हि.स.)। गोबिंदपुरा गांव में भूमि पर कब्जा दिलाने गई प्रशासन की टीम के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई की और सरकारी काम में बाधा डालते हुए गाली गलौज की। पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ नायब तहसीलदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

सीवन के नायब तहसीलदार सुनील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि 23 नवंबर को वे स्वयं, कानूनगो कृष्ण लाल, हलका पटवारी राजेश कुमार, चौकीदार संजय कुमार और चौकीदार सुरेश कुमार प्रशासन के आदेशों पर गांव गोबिंदपुरा गए थे। अवतार सिंह को 36 कनाल भूमि का कब्जा दिया जाना था। कार्यवाही के दौरान अवतार सिंह के दो पुत्र हरविंद्र व लखविंद्र, पोता अमृतपाल व दो पुत्रवधू मौके पर आए गए। उन्होंने उन्हें काम करने से रोका और अब शब्द कहने शुरू कर दिए। जब अवतार सिंह ने ट्रैक्टर से अपनी जमीन का कब्जा लेना चाहा तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story