फतेहाबाद में पेड़ों की अवैध कटाई राेकने पर महिला वन रक्षक को बंधक बनाया
सहयोगी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर छुड़वाया, आरोपी बाप बेटे के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
फतेहाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शहर भूना से रतिया मार्ग पर पेड़ की अवैध कटाई करने का विरोध करने पर महिला वन रक्षक एवं धौलू बीट इंचार्ज के साथ एक बाप-बेटे द्वारा हाथापाई एवं गाली-गलौज करके करीब डेढ़ से दो घंटे तक बंधक बना कर रखने का समाचार है।
महिला के पति ने जब इनका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी गई। वन रक्षक धौलू इंचार्ज महिला ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहचाने, हाथापाई एवं गाली गलौच करने, वन सम्पदा की चोरी करने तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने वन रक्षक महिला के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धौलू बीट इंचार्ज वन रक्षक महिला ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर गश्त के दौरान भूना से रतिया रोड पर जा रही थी और उसके पति भी उसके साथ थे। जैसे ही वे संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रैक्टर सडक़ के किनारे बलबीर सिंह के खेत में खड़ा था। ट्रैक्टर की ट्राली में कटाई करके पेड़ भरे हुए थे। पीडि़ता ने कहा कि जब उसने अपने मोबाइल से ट्रैक्टर और ट्राली की फोटो खींचकर कटे हुए लकड़ी के पेड़ों को चेक किया तो वह वन विभाग के थे। तभी वहां पर बलबीर सिंह नामक व्यक्ति व उसका लडक़ा गालियां देते हुए उसके पास पहुंचे।
इन्होंने उसके पास आते ही हाथापाई शुरू करके मोबाइल छीन कर फोटो डिलीट करने के लिए प्रयास किया। आरोपियों ने उसके दोनों हाथ पकड़ कर जबरदस्ती मोबाइल फोन छीन लिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब महिला वन रक्षक के पति ने इनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दोनों ही बाप बेटे ने मिलकर महिला वन रक्षक व उसके पति को जबरदस्ती मोटरसाइकिल सहित उन्हें अपने खेत में खड़ा कर लिया तथा धमकी देते हुए कहा कि यह लिखित में दो कि दोबारा यहां नहीं आएंगे और किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई नहीं करेंगे।
पीडि़त का आरोप है कि आरोपी बाप-बेटे ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक उन्हें बंधक बनाकर रखा। जब महिला के पति ने विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो तब कुछ देर बाद कर्मचारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे और उन्हें छुड़वाया। पीडि़ता ने कहा कि वह ड्यूटी के दौरान गश्त पर अकेली जाती है, ये तो संयोगवश उसके पति उसके साथ थे, जिन्होंने बीच-बचाव किया अन्यथा महिला कर्मचारी के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी। पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारियों व पंचायती लोगों के बीच वार्तालाप समझौते के लिए चल रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।