हिसार : उपचाराधीन बीमार पत्नी से मिलकर जा रहे वृद्ध को डंपर ने कुचला
हिसार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। निजी अस्पताल में उपचाराधीन बीमार पत्नी से मिलकर सब्जी मंडी जा रहे एक वृद्ध को डंपर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राम सिंह कालोनी निवासी 70 वर्षीय मामन राम के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक, डंपर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसिंह कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय मामन राम मंगलवार को एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन अपनी बीमार पत्नी से मिलकर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से सब्जी मंडी जा रहे थे। जैसे ही उसकी स्कूटी टेलीफोन एक्सचेंज के सामने पहुंची तो पीछे से आ रहे एक डंपर ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और करीब 10 फूट तक उसकी स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया। इससे इलेक्ट्रिक स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और डंपर के नीचे आने से मामन राम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर के नीचे स्कूटी आने के लोगों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद चालक चलते डंपर से छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।