हिसार : राजकीय महिला कॉलेज में होगी अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी
हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में अंतर-जिला साइंस प्रदर्शनी के आयोजन के बारे में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने की। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि हिसार, फतेहाबाद एवं सिरसा जिलों में स्थित राजकीय एवं सरकारी सहायता प्राप्त निजी महाविद्यालय इस प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
हमें गर्व है कि हमारा महाविद्यालय इस आयोजन का कार्यभार संभालेगा। इस प्रतियोगिता में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, ज़ूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, साइकोलॉजी, जियोग्राफी विषयों से संबंधित माॅडलों का प्रदर्शन किया जाएगा। विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. सत्येंद्र यादव ने बताया कि डीएचई हरियाणा के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में आगामी 25 जनवरी को प्रस्तावित है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस अवसर पर डॉ. नीलम, अमित बंसल सहित विज्ञान विषय से संबंधित प्राध्यापक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।