हिसार :स्कूली छात्र बनेंगे ‘दा स्वच्छता हीरो’ : शालिनी चेतल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार :स्कूली छात्र बनेंगे ‘दा स्वच्छता हीरो’ : शालिनी चेतल


हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की ओर से

स्वच्छता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इसके तहत अब स्कूलों के छात्र भी

स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस संबंध में नगर निगम कार्यालय में अतिरिक्त

आयुक्त शालिनी चेतल की अध्यक्षता में मंगलवार काे स्कूल संचालकों, प्रिंसिपलों और उनके प्रतिनिधियों

के साथ बैठक की गई। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने बताया कि निगमायुक्त नीरज

के निर्देशानुसार स्वच्छता से जुड़े सभी कार्यों की अधिकारी स्तर पर कड़ी निगरानी की

जा रही है। साथ ही नागरिकों, विशेष रूप से विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

करने के लिए निरंतर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार

से प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों को घरों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने

की प्रक्रिया समझाएं, ताकि कचरे के सही निस्तारण में आसानी हो सके।

इसके अलावा उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने

वाले पर्यावरणीय नुकसान की जानकारी देने और इसके उपयोग से बचने का संदेश छात्रों के

माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि 1 से 15 जनवरी

तक शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूलों के छात्र अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को

स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

इस अवधि में छात्र ‘दा स्वच्छता हीरो’ के रूप में कार्य करेंगे और अपनी स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर आधारित एक

प्रोजेक्ट भी तैयार करेंगे। नगर निगम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित

किया जाएगा। इस पहल से स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचने की उम्मीद है और समाज में

सकारात्मक बदलाव आएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story