हिसार : एडीजीपी ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र केशव सोनी को दी बधाई

हिसार : एडीजीपी ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र केशव सोनी को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एडीजीपी ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र केशव सोनी को दी बधाई


हिसार, 29 अप्रैल (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र केशव सोनी और उसके परिजनों को जेईई मेन 2024 में 99 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सोमवार को दी बधाई दी है। केशव सोनी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात धर्मबीर सिंह के पुत्र हैं।

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने सोमवार को अपने संदेश में केशव व उसके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस विभाग के कर्मी के एक बच्चे का जेईई मेन में इतने अच्छे अंक लाना न सिर्फ़ बच्चे बल्कि उसके पूरे परिवार और स्कूल के अध्यापकों के मेहनत को भी परिलक्षित करता है। उन्होंने हिसार रेंज के उन सभी बच्चों और परिजनों को भी बधाई दी जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इन सभी बच्चों ने अथक परिश्रम और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने सभी चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी मंगल कामना की।

डीएवी पुलिस पब्लिक की प्राचार्या इंदु शर्मा, एडीजीपी कार्यालय में तैनात रीडर नरेश कुमार, सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भी केशव सोनी और उसके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story