कैथल: स्कूल बसों के चालान करने से नाराज निजी स्कूल संचालकों ने किया रोष प्रदर्शन

कैथल: स्कूल बसों के चालान करने से नाराज निजी स्कूल संचालकों ने किया रोष प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: स्कूल बसों के चालान करने से नाराज निजी स्कूल संचालकों ने किया रोष प्रदर्शन


कैथल: स्कूल बसों के चालान करने से नाराज निजी स्कूल संचालकों ने किया रोष प्रदर्शन


सोमवार को बंद रहे जिला के सभी निजी स्कूल

कैथल, 15 अप्रैल (हि.स.)। महेंद्रगढ़ जिले में हुए निजी स्कूल बस हादसे के बाद आरटीए विभाग की ओर से निजी स्कूलों की बसों की जांच कर कार्रवाई करने के विरोध में सोमवार को सभी स्कूल बंद रखे। निजी स्कूल संचालकों ने लघु सचिवालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया और एडीसी को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। एडीसी ने अधिकारियों से बात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

एक दिन पहले बैठक कर बनाई गई तीन दिन की हड़ताल करने की रणनीति के अनुसार सोमवार को स्कूल संचालक लघु सचिवालय के प्रांगण में इकट्ठे हुए। स्कूल संचालकों ने स्कूल बसों पर आरटीआई विभाग की कार्रवाई को गलत बताया और प्रदर्शन किया। इसके बाद चालान के विरोध में निजी स्कूल संचालकों ने एडीसी सी जय श्रद्धा से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन दिया। इसमें निजी स्कूल संचालकों ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह ही परेशान किया जा रहा है। इसके बाद एडीसी ने निजी स्कूल संचालकों को अप्रैल महीने तक का बसों में कमियां दूर करने का समय दिया। एडीसी से मिलने वाले निजी स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल में जिले के 100 से अधिक स्कूलों के संचालक शामिल रहे।

निजी स्कूल संचालकों ने बसों की पासिंग के लिए मांगा समय

निजी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. वरुण जैन ने बताया कि इस समय आरटीए विभाग की ओर से निजी स्कूल संचालकों को उनकी बसों की पासिंग करवाने के लिए माह में दो दिन का समय दिया गया है। जबकि यदि इस दौरान मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर छुट्टी कर ले या बस में कमी मिल जाए तो वह बस संचालित नहीं हो पाती है।

आरटीए ने तीन दिन में किया 53 बसों का चालान, 16 बस की जब्त

जिले में 500 निजी स्कूलों की करीब 1500 बसें हैं। इनमें से आरटीए विभाग की ओर से निजी स्कूलों की बसों की जांच के तहत तीन दिन में 53 बसों की जांच की गई है। जबकि इन बसों का करीब ढ़ाई लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। आरटीए विभाग के जिला सचिव शीशपाल ने बताया कि सोमवार को जांच का कार्य नहीं किया गया है। इसको लेकर डीसी प्रशांत पंवार की तरफ से विभाग के अधिकारियों की बैठक होनी है। इस बैठक के बाद ही बसों की जांच की आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story