यमुनानगर : सफाई कर्मियों ने धरने पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री

यमुनानगर : सफाई कर्मियों ने धरने पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर : सफाई कर्मियों ने धरने पर पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री


























- बकाया एरियर भुगतान को लेकर मंत्री ने कमिश्नर को फोन पर दिए निर्देश

यमुनानगर, 12 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल सोमवार को जगाधरी निगम के बाहर पे-रोल सफाई कर्मचारियों के समान काम समान वेतन के आधार पर नवंबर 2017 से बकाया एरियर की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे।स्कूल शिक्षा मंत्री ने वही सं फोन पर निगम आयुक्त से बातचीत की और कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि बकाया एरियर को लेकर दोनों नगर निगम कार्यालयों के गेट पर सफाई कर्मचारी लगातार 8 जनवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने शहर की मुख्य सड़कों पर उल्टी झाड़ू, काले झंडे व बैनर तख्तियों सहित जलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया लेकिन नगर निगम प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगी।

सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल जगाधरी शहर के एक नाले का उदघाटन करने निगम कार्यालय के गेट पर पहुंचे थे। तभी मंत्री धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंच गए और उनकी बातों को सुना। इसके बाद मंत्री कंवरपाल ने कर्मचारियों के एरियर की समस्या को लेकर कमिश्नर को फोन किया और उन्हें कर्मचारियों के एरियर के भुगतान करने को कहा। मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द एरियर का भुगतान करवाने आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में निगम कर्मी उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story