यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री ने एनएच पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की

यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री ने एनएच पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री ने एनएच पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
















कैल से ताजेवाला तक बन रहे नेशनल हाईवे को लेकर मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक

यमुनानगर, 19 जनवरी (हि.स.)। कैल से ताजेवाला तक बन रहे नैशनल हाईवे को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने नेशनल हाईवे, वाईल्ड लाइफ, बिजली विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व नगर निगम सहित संबंधित विभागों के साथ शुक्रवार को एक बैठक की। उन्होंने कहा कि एनएच को जल्द से जल्द बनाया जाए। मंत्री ने एनएच पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तालमेल बनाकर हाईवे की तेजी के लिए सहयोग करें। यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान करें। 10 दिन के बाद इसी हाईवे को लेकर फिर से समीक्षा बैठक होगी। तब उन्हें कोई तर्क नहीं चाहिए, बल्कि समाधान पर बात चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो समस्याएं आ रही हैं वह विभाग आपस में बैठकर दूर करे और हाईवे के कार्य को जल्द से जल्द दूर करें। इसके अलावा ताजेवाला से पौंटासाहिब तक बनने वाले हाईवे की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। कैल से ताजेवाला तक नैशनल हाईवे बनने से यातायात और सुगम हो जायेगा। कई राज्यों के लोगो को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो विकास का नारा दिया था उस पर पिछले 9 वर्षों से काम होता नजर आ रहा है। प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से राज्य व केंद्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया। नेशनल हाईवे हो या स्टेट हाईवे सभी जगह निर्माण कार्य तेज गति से चल रहे है।मौजूदा प्रदेश सरकार सड़कों के जाल को मजबूत कर रही है। इस मौके पर नेशनल हाईवे,वाइल्ड लाइफ,बिजली विभाग,नगर निगम पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story