यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ, मंगलवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ, मंगलवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: स्कूल शिक्षा मंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ, मंगलवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी














यमुनानगर, 11 दिसंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल के स्वास्थ्य की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं, वे अब पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें सोमवार शाम तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने सोमवार को बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल को रात में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आई।

उन्होंने अस्पताल के आईसीयू में आराम से नींद ली। आज डॉक्टरों द्वारा दोबारा चेकअप करने के पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को हस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। गौरतलब है कि रविवार को खंड प्रतापनगर के गांव नाग्गल पट्टी में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री की तबियत बिगड़ गई थी। मौके पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें प्रथम चिकित्सा सहायता देकर यमुनानगर के निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल किया गया था। जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉक्टरों ने बताया था कि उनके उच्च रक्तचाप बढ़ने और अधिक भागदौड़ के कारण तबियत बिगड़ गई थी। आज उनके फिर से सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आई है और उन्हें शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। उन्हें अभी आराम करने के भी सलाह दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story