यमुनानगर: मदरसों में धार्मिक तालीम के साथ स्कूली शिक्षा भी जरूरी: मीना शर्मा
यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य मीना शर्मा के नेतृत्व में विभागों की संयुक्त कमेटी के सदस्यों के साथ यमुनानगर में बुधवार को मदरसों का निरीक्षण किया गया।
मीना शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में चल रहे मदरसों में रह रहे बच्चों की जानकारी के लिए सरकार ने विभिन्न विभागों की एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कि जिले के मदरसों का निरीक्षण करके रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। उन्होंने विभागों की संयुक्त टीम के साथ मदरसों का निरीक्षण कर उनकी सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने सभी मदरसों की कार्य प्रणाली उनके दिनचर्या उनमें दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड को भी जांचा। आयोग सदस्य ने बच्चों से भी बात की टीम ने बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ जोड़ते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।