हिसार: पहले बिना लेवल के बना दी गली, मेन हॉल को उठा दिया ऊपर
पूर्व फौजी ने सीएम विंडो में शिकायत देकर मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की नहीं निकला समाधान
हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक छावनी के समीप स्थित देवीलाल कॉलोनी में करीब एक माह पूर्व पक्की की गई गलियों में लेवल का ध्यान नहीं रखा गया और ठेकेदार की सीएम विंडो में शिकायत करने के बाद कोढ़ में खाज करने जैसा काम कर दिया। ठेकेदार ने गली का लेवल ठीक करने की बजाय गली के बीच में बने सीवरेज को उपर उठा दिया और साथ में जीटी (ग्रीज ट्रैप) लगा दिया।
बड़ी बात यह है कि सीवरेज सिस्टम में मात्र छह से आठ इंच का पाइप लगाया गया है, जो पूरी गली का पानी व सीरवेज को सहन नहीं कर सकता। आज भी गली नंबर 2 में 22 घरों के हमेशा पानी में डूबने की आशंका बनी हुई है। कॉलोनी निवासियों ने बताया कि इस कॉलोनी में अधिकर सेवानिवृत फौजी रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी में गलियों को पक्का किया गया लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही से पानी निकासी के लिए गली के दोनों तरफ ढलान बना दी जबकि पानी निकलने का सिस्टम एक ही तरफ है। ऐसे में जब भी बारिश आती है तो कॉलोनी में पानी एकत्रित हो जाता है जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि गली नंबर 2 को बिल्कुल ही गलत तरके से बनाया गया है। पहले तो यह गलती की गई कि ठेकेदार के कर्मचारियों ने गली को बीच के चौराहे से बनाना शुरू कर के मैन रोड की सर्विस लाईन की तरफ बनाया जो की बहुत की गलत है। गली का आधा हिस्सा जो कि रेलवे की तरफ है, उसको इन सभी लोगो ने मिल कर 5 इंच नीचे कर दिया है। इसके कारण कॉलोनी के 22 घर पानी में डूबे रहेंगे। शिकायत दी तो जेई प्रवीण चौहान व कुलदीप ने 3-4 बार निरीक्षण भी किया और लेवल भी लिया और गत 23 अक्टूबर 2023 को कहा कि इस पूरी गली को उखाड़ करके दोबारा बनाया जाएगा लेकिन 25 अक्टूबर, 2023 को जेई अपनी बात से मुकर गए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।