झज्जर : एससी-एसटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : एससी-एसटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश


झज्जर, 13 जून (हि.स.)। लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1999 के अंतर्गत उप मंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नसीब कुमार ने की। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन, पीड़ितों को दी गई सहायता राशि, पुनर्वास सुविधाएं और संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।

इस दौरान कमेटी के समक्ष दो मामलों को रखा गया, जिनके तथ्यों पर चर्चा हुई। अनुसूचित जातियों एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की ओर से इन दो मामलों में पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी गई। एसडीएम ने सभी अधिकारियों व उपमंडल स्तरीय विजिलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनका फीडबैक लिया और कहा कि मीटिंग में यह सुनिश्चित करना है कि एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज अत्याचार के मामलों में त्वरित न्याय और सहायता प्रदान की जाए।

यह बैठक न केवल पीड़ितों को समय पर राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने का मंच है, बल्कि यह प्रशासनिक जवाबदेही को भी सशक्त करती है। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी सुमित्रा, संदीप ग्राम सचिव, रमन पार्षद, शशि कुमार पूर्व पार्षद, संदीप कुमार पूर्व पार्षद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story