हिसार : आंगनवाड़ी को अपग्रेड कर ग्रामीण बच्चों को सुविधा देगा एसबीआई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आंगनवाड़ी को अपग्रेड कर ग्रामीण बच्चों को सुविधा देगा एसबीआई


हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। हांसी के थुराना क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों के प्रारंभिक

शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने और आंगनवाड़ी अपग्रेड के लिए भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान

में समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आंगनवाड़ी सुविधाओं को उत्कृष्ट करना है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई चीफ मैनेजर सुनील कुमार और थुराणा

शाखा से गुलाब सिंह ने शिरकत की। सरपंच रामदिया पानू विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान आंगनवाड़ी

के नन्हे-मुन्ने बच्चों को खिलौने और लड्डू वितरित किए गए।

एसबीआई अधिकारियों और फाउंडेशन के सदस्यों ने गुरुवार काे सामाजिक कार्यों के महत्व पर

चर्चा की। आंगनवाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के

लिए आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। आंगनवाड़ी अपग्रेड कार्यक्रम के उपरांत

बैंक के अधिकारी पर्यावरण भवन पहुंचे। वहां उन्होंने भूमि मित्रों द्वारा किए जा रहे

पर्यावरण संरक्षण और अन्य सामाजिक कार्यों का अवलोकन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम

न केवल शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने वाला रहा, बल्कि इसने कॉर्पोरेट

और सामाजिक संस्थाओं के बीच समन्वय की एक बेहतरीन मिसाल भी पेश की है। इस अवसर पर अरविन्द

पन्नू, सुमित सिंहमार, आदि, राकेश, मुन्ना मलिक, अशोक कुमार, आंगनवाड़ी कर्मचारी शीला

देवी, दर्शन, धर्मकौर मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story