प्याज से भरे ट्रक में ले जा रहे थे चूरापोस्त, फतेहाबाद में पुलिस ने तीन को पकड़ा
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। सीआईए टोहाना पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 किलो 200 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। तीनों आरोपी पंजाब के रहने वाले है।
उन्होंने अपनी पहचान सुखबीर उर्फ सुखी व बुटा सिंह निवासी गांव बलरां, मूनक तथा कर्मजीत उर्फ कर्मी निवासी गांव भटाल खुर्द, मूनक, पंजाब के तौर पर हुई थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के केस दर्ज कर उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार सीआईए टोहाना पुलिस एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गांव समैन के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान हिसार की तरफ से आए एक ट्राला पंजाब नम्बर को रोककर चेक किया तो उसमें प्याज के कट्टे भरे हुए थे।
गहनता से चैकिंग के दौरान ड्राइवर सीट के पीछे एक कट्टे मे 12 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने ट्रक सवार तीनों युवकों को काबू कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी सुखबीर उर्फ सुखी को सप्लायर बारे पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में बताया कि कचरा डोडा पोस्त को मध्य प्रदेश से लेकर आया था और पंजाब में जाना था। इस पर सीआईए पुलिस टोहाना ने गांव समैन के पास काबू कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।