हिसार: 300 मीटर रेस में ईशा व मटका रेस में सावित्री रही अव्वल

हिसार: 300 मीटर रेस में ईशा व मटका रेस में सावित्री रही अव्वल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: 300 मीटर रेस में ईशा व मटका रेस में सावित्री रही अव्वल


हिसार: 300 मीटर रेस में ईशा व मटका रेस में सावित्री रही अव्वल


हिसार: 300 मीटर रेस में ईशा व मटका रेस में सावित्री रही अव्वल


ब्लाक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डब्ल्यूसीडीपीओ कृष्णा चहल ने की। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। बुधवार को हुई प्रतियोगिताओं में 30 वर्ष आयु वर्ग तक की महिलाओं के लिए 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस व पांच किलोमीटर की साइकिल रेस का आयोजन किया गया तथा 30 वर्ष में अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 100 मीटर रेस, आलू चम्मच रेस, मटका रेस के आयोजन किए गए। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि, मेडल व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डब्ल्यूसीडीपीओ कृष्णा चहल ने कहा कि महिलाओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। खेलकूद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाने के लिए सहायक होते हैं। सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई हैं। इन योजनाओं का लाभ कर अपने आर्थिक स्तर को ऊंचा बनाएं तथा देश व प्रदेश की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दें। आज प्रतियोगिता के परिणाम के तहत 30 वर्ष आयुवर्ग तक की 300 मीटर रेस में ईशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय और रवीना तृतीय रहे। 400 मीटर रेस में ममता पहले, रेशमा दूसरे तथा पूजा तीसरे स्थान प रहे।

इसी प्रकार साइकिल रेस में कोमल प्रथम, मोनिका द्वितीय तथा निशा तृतीय रहे। 30 वर्ष आयुवर्ग से अधिक की खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में सरोज अव्वल रही जबकि सुदेश व सविता क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। मटका रेस में सावित्री प्रथम, आनन्द देवी द्वितीय तथा सुनीता देवी तृतीय रहे। आलू चम्मच रेस में सुरेश पहले, मुनेश दूसरे तथा सुनीता तीसरे स्थान पर रही। रीतू सहायक, ब्लॉक कोर्डिनेटर सुनीता रानी, प्रोजेक्ट असिस्टैंट नरेश कुमार, डीईओ ममता, सुपरवाइजर नीलम व अनिता खुराना, कोच हितेश व सुनीता तथा सुरेंद्र सेवादार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story