कैथल: सावित्री जिंदल बोलीं...नवीन जिंदल ने 10 साल की हल्के की सेवा

कैथल: सावित्री जिंदल बोलीं...नवीन जिंदल ने 10 साल की हल्के की सेवा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सावित्री जिंदल बोलीं...नवीन जिंदल ने 10 साल की हल्के की सेवा


नामांकन के दिन 2 में को पहुंचे कुरुक्षेत्र

कैथल, 30 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिन्दल ने मंगलवार सुबह प्राचीन तीर्थ श्री ग्यारह रूद्री शिव मंदिर में पूजा की और कैथल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उसके बाद उन्होंने शहर कई वार्डों में पार्षदों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नवीन जिंदल के कुरुक्षेत्र में 2 में को होने वाले नामांकन कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया।

सावित्री जिंदल ने कहा कि नवीन जिन्दल की जीत कुरुक्षेत्र की जनता की जीत होगी। उन्होंने 10 साल सांसद के रूप में पूरी सूझबूझ से सेवा की। कैथल की हमारी बेटियां अपने भाई नवीन को भारी मतों से जिताएंगी। इस बार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद, मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जनसेवा के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कुरुक्षेत्र के चुनाव मैदान में उतरे हैं। कैथल नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि देश की तरक्की के लिए कैथल के लोग भारी मतों से मतों से नवीन जिन्दल को जिताकर लोकसभा भेजेंगे।

नवीन जिन्दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत निर्माण के सपनों में भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए उन्हें भारी मतों से जिताकर अपनी खुशहाली और बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सुरेश गर्ग नौच, मुकेश जैन, सुरेंद्र जैन, रमनदीप कौर, परमजीत कौर, डॉ. सुरेंद्र कौर छटवाल, सुनीति सिक्का, सोनिया मिगलानी, किरण मिगलानी, ऊषा मंगला, सुमन आनंद, रूपा मंगला, वीणा सिक्का, डॉ. हरदीप सिंह छतवाल, डॉ. हरजिन्दर कौर मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story