हिसार : निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने जारी किया संकल्प पत्र

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने जारी किया संकल्प पत्र


हम ऐसा हिसार बनाएंगे कि लोग गर्व करें : सावित्री जिंदल

हिसार, 22 सितंबर (हि.स.)। आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने अपना संपल्प पत्र जारी ​कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि हम ऐसा हिसार बनाएंगे कि लोग गर्व करेंगे।

आजाद उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने रविवार को ‘आदर्श हिसार–विकसित परिवार’ पर केंद्रित संकल्प-पत्र जारी किया।

संकल्प-पत्र जारी करते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने हिसार परिवार की सेवा का प्रण ले रखा है और हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व. ओपी जिंदल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए हिसार को एक आदर्श शहर बनाने के लिए वे कटिबद्ध हैं।

उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वे चुनाव मैदान में हैं। उनके संकल्प पत्र में शहर और औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, पशुओं की समस्या का समाधान, यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराना, सूर्यनगर व बाईपास फ्लाइओवर का निर्माण पूरा कराना, कचरा प्रबंधन व पूरे शहर की सीवरेज समस्या दुरुस्त कराना, जलभराव की समस्या दूर कराना, प्रोपर्टी आईडी से जुड़े भ्रष्टाचार और अनियमितता को दूर कराना, शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना आदि प्राथमिकता है।

सावित्री जिंदल ने अपने संकल्प-पत्र में शहर के विकास के लिए जिंदल परिवार के तमाम योगदान का भी जिक्र किया है, जो आज हिसार की शान हैं।

इनमें ओपी जिंदल ज्ञान केंद्र, ओपी जिंदल गूजरी महल पार्क और ओपी जिंदल मिलगेट पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण, जेएसडब्ल्यू-वीवी गिरि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल, जिंदल हॉस्पिटल, 132 केवी का विद्युत सब-स्टेशन, सब्जी मंडी के नजदीक रेल ओवरब्रिज, दो पुल व अनेक सड़कें और नगर निगम के माध्यम से 114 करोड़ रुपये खर्च कर शहर में सड़क और पार्क का विकास मुख्य रूप से शामिल है।

इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के अलावा मुंबई से प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी, उगांडा के भारत में मानद् राजदूत अजंता फार्मा के एमडी एवं वाइस चेयरमैन श्री मधुसूदन अग्रवाल, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान महेंद्र आर्या, डारसेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया और दिल्ली व चंडीगढ़ समेत देश के अनेक शहरों से प्रमुख लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story