सोनीपत: सनातन संस्कृति की दिव्य विरासत सतकुंभा तीर्थ: फणींद्र नाथ

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सनातन संस्कृति की दिव्य विरासत सतकुंभा तीर्थ: फणींद्र नाथ


-खेड़ी गुज्जर सतकुंभा तीर्थ पहुंचे

भाजपा राज्य महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा का स्वागत

सोनीपत, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय

जनता पार्टी संगठन के हरियाणा प्रदेश राज्य महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा खेड़ी गुज्जर

स्थित प्राचीन सतकुंभा तीर्थ पहुंचे। तीर्थ परिसर में पहुंचने पर सतकुंभा तीर्थ प्रबंधक

सूरज शास्त्री और बाबा सत्यवान स्वरूप महाराज ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस

अवसर पर उन्होंने तीर्थ के ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व पर कहा कि सनातन

संस्कृति की दिव्य विरासत सतकुंभा तीर्थ है ।

मंगलवार

को फणींद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सतकुंभा तीर्थ 68 प्रमुख तीर्थों में शामिल एक पौराणिक

स्थल है, जहां युगों-युगों से तपस्वियों ने तपस्या की। यह सप्त ऋषियों की तपस्थली रही

है और मान्यता है कि लंका नरेश रावण भी यहां शिव आराधना के लिए आए थे। यह पौराणिक शिव

मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सनातन धर्म की जीवंत शिक्षाओं को समाज तक पहुंचाने

वाला केंद्र है।

उन्होंने

कहा कि वर्तमान में पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरूप महाराज के सानिध्य में यहां की

प्रबंध समिति कार्य कर रही है। ऐसे महान संतों का सानिध्य जिनको प्राप्त होता है, उनके

जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने

कहा कि संतों की कृपा से ही भारत विश्व में धर्मगुरु के रूप में प्रतिष्ठित रहा है

और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सकारात्मक चिंतन और नेतृत्व में देश एक सशक्त, मजबूत

और विकसित भारत की दिशा में अग्रसर है। इस अवसर

पर मार्केट कमेटी गन्नौर चेयरमैन निशांत छौक्कर, वाइस चेयरमैन योगेश शर्मा, सेठपाल

प्रधान, रामकुमार प्रजापत, रतना खेड़ी गुज्जर और सोमवीर शास्त्री सहित अनेक गणमान्य

लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story