सोनीपत के सतीश ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन

सोनीपत के सतीश ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत के सतीश ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन


सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के खंड गन्नौर के गांव डबरपुर निवासी सतीश कुमार ने दावा किया है कि चांद पर जमीन खरीदने वालों की फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करवाया है। सतीश कुमार ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। चांद पर जमीन खरीदने के बाद अब उन्हें रजिस्ट्री के कागजात भी मिले हैं। सतीश कुमार ने न्यूयार्क सिटी के द लूनर रजिस्ट्री के जरिये यह जमीन खरीदी है। फिलहाल वहां रहना संभव तो नहीं है, लेकिन उन्होंने चांद पर जमीन का छोटा सा टुकड़ा खरीदने का सपना पूरा किया है। उन्होंने इंद्रधनुषी खाड़ी पर एक एकड़ जमीन खरीदी है।

सतीश ने बताया कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीद रखी थी। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें भी चांद पर जमीन खरीदने की जिज्ञासा हुई। उन्होंने इंटरनेट पर इस संबंध में जानकारी जुटाई। उसे जानकारी मिली कि चांद पर आम आदमी भी जमीन खरीद सकता है। वर्ष 03 अक्तूबर 2023 को अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री के जरिये चांद पर जमीन खरीदने के लिए अपना पंजीकरण करवाया और एक एकड़ जमीन के लिए इसी दिन ऑनलाइन पेमेंट जमा करवा दी थी। इसके बाद उनकी चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री भी कर दी गई। शुक्रवार को उन्हें चांद पर हुई रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं।

सतीश कुमार प्रॉपर्टी एडवाइजर एक व्यापारी हैं। चांद पर जमीन खरीदने के बारे में परिवार के सदस्यों को बताया तो उन्होंने भी स्वीकृति दे दी। अब चांद पर खरीदी गई जमीन के कागजात मिलने पर मिठाई बांट कर अपनी खुशी को प्रकट किया। इसी डबरपुर गांव के अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील कुमार मलिक हैं। विश्व के मानचित्र पर इस छोटे से गांव का नमा चमकता जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story