सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल

सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल


सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल


सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल


सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल


सोनीपत: सतगुरु सुदीक्षा जी का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला: मनोहर लाल


सोनीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। समालखा–गन्नौर हल्दाना बोर्डर स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर निरंकारी यूथ सिम्पोजियम में शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की। युवा उत्सव एक शुक्रवार से आरंभ तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन वह शामिल हुए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं द्वारा की गई प्रस्तुतियां बेहतर हैं। निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश विश्व में सकारात्मक ऊर्जा देने वाला है। आज के समय में अधिकांशतः युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण न होने की वजह से गलत संगति को अपनाते हुए नशे की लत के अधीन हो जाते हैं, जिससे न केवल वह खुद पर अपितु परिवार एवं समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

उन्होंने युवा शब्द का संधि विच्छेद करते हुए वायु के उदाहरण से समझाया कि जिस प्रकार वायु यदि सही दिशा में बहे तो वह खुशबू प्रवाहित करती है। गलत रूप ले तो वह आंधी बन जाती है। विनाश का कारण बनती है। ठीक इसी भांति युवा द्वारा उठाया गया हर एक गलत कदम समाज के लिए हानिकारक बन जाता है, जबकि सही कदम देश को उन्नति पर ले जाता है।

निरंकारी यूथ फोरम खेल के रंगारंग उद्घाटन समारोह में सतगुरु माता जी के आशीर्वाद के बाद नौजवानों ने क्रिकेट, बेडमिनटन, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि खेलों के साथ-साथ कुछ इनडोर खेल में शिरकत की। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के साथ-साथ मिशन के कई अधिकारी भी इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री का निरंकारी यूथ फोरम में आयोजकों की ओर से स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story