फरीदाबाद: सर्वजातीय महापंचायत में फैसला, कांग्रेस हाईकमान बदले टिकट

फरीदाबाद: सर्वजातीय महापंचायत में फैसला, कांग्रेस हाईकमान बदले टिकट
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सर्वजातीय महापंचायत में फैसला, कांग्रेस हाईकमान बदले टिकट


फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। गांव झाड़सेंतली में सोमवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत की अध्यक्षता करण रावत नंबरदार बहीन ने की। महापंचायत में पृथला के पूर्व विधायक पंडित टेक चंद शर्मा, हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद ऋषिपाल चौधरी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला सहित अनेकों समाजसेवियों व पंच-सरपंचों ने हिस्सा लिया।

महापंचायत में उपस्थितजनों ने लोकसभा चुनाव के लिए करण सिंह दलाल को अपना समर्थन दिया और कांग्रेस हाईकमान से टिकट बदलने की मांग की। महापंचायत का विशेष मुद्दा फरीदाबाद व पलवल जिले को लूटने व बर्बाद होने से बचाना का था। महापंचायत में पूर्व मंत्री करण दलाल ने भाजपा सरकार व उनके प्रत्याशी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में भाजपा सरकार के राज में उनके सांसद ने फरीदाबाद लोकसभा को लूटने का काम किया है। पलवल-फरीदाबाद जिला नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है।

सर्वजातीय महापंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 5 मई तक कांग्रेस हाईकमान फरीदाबाद लोकसभा सीट की टिकट को बदले और महापंचायत के चुने हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को टिकट दे, नहीं तो वह किसी और पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ें। सभी पंचों ने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता था और टिकट की दावेदारी का फार्म भी नहीं भरा, ऐसे में उस व्यक्ति को टिकट क्यों दी गई। इस पर करण सिंह दलाल ने कहा कि यदि हाईकमान टिकट बदल कर मुझे देती है तो मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के फैसले का सम्मान करते हुए उसे स्वीकार करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story