कैथल में सातवें दिन भी जारी रहा नामांकन अभियान

कैथल, 8 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने जिला प्रधान रामफल दयोहरा की अगुवाई और जिला सचिव अमरनाथ किठानिया के संचालन में जिले के स्कूलों में नामांकन अभियान मंगलवार काे सातवें दिन भी जारी रहा। आज तितरम,देवबन, सारण, खेड़ी शेरू , प्योदा ,राजौंद व गुहला ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, सचिव अमरनाथ किठानिया,वरिष्ठ उपप्रधान विद्यावती, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़, सहसचिव शमशेर कालिया व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला उपप्रधान सावित्री देवी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के ढांचे को हमारे पूर्वजों ने अपनी जमीन देकर, अपने पैसों से भवन बनाकर इस उम्मीद से खड़ा किया था कि आने वाली पीढ़ी इनमें शिक्षा ग्रहण करेगी और सरकारी रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ बेहतर समाज का निर्माण करेंगी।
प्राइवेट स्कूलों की बनावटी चकाचौंद और सामाजिक दिखावे के चलते अविभावक अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेज रहे हैं, जबकि हर तरह की सुविधा व प्रशिक्षित शिक्षकों के होते हुए भी सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या का कम होना चिंता का विषय है। अत: संगठन ने पहले भी कई बार इस तरह के अभियान चलाकर और अध्यापकों व छात्रों के अभिभावकों के बीच जाकर सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।
उन्होंने बताया कि इस बार भी संगठन इस दिशा में भरसक प्रयास करते हुए शिक्षा के सार्वजनिक ढांचे को मजबूत करने में हरसंभव योगदान देगा। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के ब्लॉक प्रधान/ सचिव में से कृष्ण आर्य, नारायण दत्त, सतपाल पांचाल, राजकुमार कश्यप, संदीप जलंधरा,महावीर अटवाल, रामभगत, मस्त राम शास्त्री, सतीश कुमार,अरुणा, विजय कुमार,जयभगवान शास्त्री, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार व गगनदीप विशेष रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा