फतेहाबाद: कांग्रेस सरकार बनने ही सरपंचों को उनकी शक्तियां लौटाई जाएंगी: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
-सरपंच एसोसिएशन की रैली में बोले पूर्व सीएम
फतेहाबाद, 5 नवम्बर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरपंचों से छीनी गई उनकी तमाम शक्तियों को वापस लौटाया जाएगा। छोटी सरकार पर विश्वास करते हुए ई-टेंडर प्रणाली खत्म होगी वहीं राइट टू रिकॉल को भी निरस्त करेंगे। राइट टू रिकॉल पहले विधायक और सांसदों के लिए लागू होना चाहिए। वे रविवार को टोहाना में सरपंच एसोसिएशन, हरियाणा द्वारा आयोजित पंचायती राज अधिकार बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में प्रदेशभर से सरपंचों और पंचायतों के अलावा ब्लाक समिति व जिला परिषद सदस्यों ने भी भाग लिया।
रैली को नंबरदारों, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों और मनरेगा मजदूरों ने भी अपना समर्थन दिया। इस रैली को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, विधायक भारतभूषण बत्रा व अशोक अरोड़ा ने भी संबोधित किया। सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने रैली में पहुंचे कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुए सरपंचों की मांगों को विस्तार से रखा। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज पंचायतों की शक्तियां छीनने का काम किया है। मौजूदा सरकार की नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई जनहितैषी फैसला नहीं लिया। किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हो या कोई खिलाड़ी हो, इस सरकार ने उनके खिलाफ ही फैसलों को लागू किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि 2014 में जब उनकी सरकार गई, उस समय हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने व कानून व्यवस्था में नंबर एक था। मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हम बेरोजगारी, महंगाई में और अपराधों में नंबर वन बन चुके हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही सरपंचों को उनकी शक्तियां लौटाई जाएंगी। पंचायतों के काम में विधायकों का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार की जाएगी। एमएसपी की लीगल गारंटी दी जाएगी। कर्जामाफी से लेकर कर्जमुक्त करेंगे। गैस सिलैण्डर के दाम राजस्थान की तर्ज पर 500 रुपये में दिया जाएगा। गरीब आदमियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएंगे। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। नंबरदारों को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
पंचायती राज को छोटी सरकार नहीं असली सरकार बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 2005 में उनके सीएम बनने पर उन्होंने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए आयोग बनाया। पहली बार गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को सीधे 12 हजार करोड़ रुपये भेजे गए। पंचायतों को प्रशासनिक शक्ति दी गई।सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते हुए अपनी मांगों को विस्तार से रखा। रैली में विधायक भारतभूषण बत्रा, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, नरेश सेलवाल, रामनिवास घोड़ेला, कुलदीप बैनीवाल, जरनैल सिंह, पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणधीर सिंह, युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिल्लाखेड़ा, सरपंच एसोसिएशन महिला प्रधान संतोष बैनीवाल सहित सरपंच एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।