झज्जर: झगड़े में बीच-बचाव करने पर दूसरे ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे सरपंच का पति
-भाजपा समर्थक सरपंचों के हरियाणा विकासशील संगठन के जिला प्रधान हैं सरपंच के पति
झज्जर, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के नयागांव में ग्रामीणों के झगड़े में अपने चाचा को छुड़वाने लगे सरपंच के पति पर दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। निशाना चूकने की वजह से सरपंच के पति बाल-बाल बच गए। सरपंच के पति भाजपा समर्थक सरपंचों के हरियाणा विकासशील संगठन के जिला प्रधान भी हैं। घटना सोमवार देर रात की है। सरपंच के पति की शिकायत बहादुरगढ़ सदर थाना की एचएल सिटी चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जरूरी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
नयागांव निवासी प्रमोद गांव की सरपंच के पति हैं और भाजपा की ओर से सरपंचों के संगठन हरियाणा विकासशील के जिला प्रधान हैं। प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे उसके चाचा सुभाष के साथ किसी बात को लेकर लक्ष्मण, नवीन व कृष्णा पत्नी जोगेंद्र झगड़ा कर रहे थे। झगड़े की आवाज सुनकर वह भी मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। इसी दौरान नवीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तोल से उसको (प्रमोद को) लक्ष्य करके गोली चला दी। लेकिन निशाना चूकने की वजह से वह (प्रमोद) व उसका चाचा बाल-बाल बच गए। फायर करने के बाद नवीन मौके से फरार हो गया। आरोप है कि भागते समय नवीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा लक्ष्मण मौके पर ही रह गया। उसके सिर में चोट लगी थी। उसने भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।