जींद: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर हुआ आदर्श गांव-आदर्श खेती विषय पर सेमिनार
जींद, 7 मई (हि.स.)। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर मंगलवार को आदर्श गांव-आदर्श खेती विषय पर सरपंचों का एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान के जयपुर क्षेत्र के जोहाता आदर्श गांव के सरपंच श्याम प्रताप राठौड़ ने अपने अनुभव सुना कर जींद जिले के सरपंचों एवं अन्य पदाधिकारियों को अपने अपने गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए प्रेरित किया।
संस्था के माउंट आबू स्थित हेड क्वार्टर कार्यालय से पधारे ब्रह्माकुमारीज ग्राम विकास प्रभाग के संयोजक चंद्रेश भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था आदर्श गांव-आदर्श खेती अभियान के तहत देश भर के किसानों एवं सरपंचों को सहयोग देकर ग्रामीणों के जीवन को सुखमय तथा तनावमुक्त बनाने के अभियान में जुटी हुई है। रसायनिक खेती से उपर उठ कर योग आधारित प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए संस्था किसानों को प्रेरित कर रही है। सरपंच श्याम प्रताप राठौड़ ने कहा कि उन्होंने गांव के लोगों, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से अपने गांव को पूरे राजस्थान का पहला आदर्श गांव बनाया।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत उत्तराखंड सरकार ने उनके गांव को आदर्श मॉडल गांव के रूप में चुना और उत्तराखंड के 280 सरपंचों को अध्ययन के लिए राजस्थान स्थित उनके गांव में भेजा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले गांव बधाना, नगूरां, बराह कलां, मनोहरपुर, कर्मगढ़, शाहपुर, सिरसाखेड़ी, खड़ी मसानिया के सरपंच, पूर्व सरपंच, ग्राम प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और सेमीनार में मिले प्रेरणादायक अनुभवों को अपने गांवों में लागू करने का संकल्प लिया। जींद ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र की प्रभारी बीके विजय दीदी, भ्राता बीके विजय, बीके चंद्रेश भाई ने गांवों के सरपंचों एवं अन्य अतिथिगण को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।