सोनीपत: टीबी मुक्त 29 पंचायतों के सरपंच किए गए सम्मानित

सोनीपत: टीबी मुक्त 29 पंचायतों के सरपंच किए गए सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: टीबी मुक्त 29 पंचायतों के सरपंच किए गए सम्मानित


सोनीपत, 3 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जिला की 29 टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी व्यक्ति टीबी ग्रस्त लोगों की सहायता करें, ताकि वे टीबी मुक्त हो सकें।

बुधवार को उपायुक्त ने टीबी मुक्त पंचायतों में गांव झरोठी, आनंदपुर, कंवाली, पाई, थाना खुर्द, मण्डौरी, किड़ौली, रहमाणा, चटिया औलिया, माजरी, समसपुर, गढ़ी गुलामा, सिटावली, नूरन खेड़ा, कोहला, सिरसाढ, गामड़ी, कैलाना खास, गुढा, कहैल्पा, भण्डेरी, मिर्जापुर खेड़ी, सलीमसर माजरा, लोहारी टिब्बा, महीपुर, हसनपुर, कामी, झिझौली तथा कतलूपुर के सरपंचों को सम्मानित किया। टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीबी ग्रस्त लोगों का मुफ्त इलाज करता है और उन्हें 500 रुपये का पोषण भत्ता भी देता है। गांवों में टीबी मुक्त लोगों की समय-समय पर देखभाल करने और उनकी जरूरतों का ध्यान रखने की अपील की।

डॉ. कुमार ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि टीबी के लक्षणों में दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बलगम में खून, भूख की कमी, वजन कम होना, बुखार और रात को पसीना आना शामिल हैं। इन लक्षणों के पाए जाने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, सीएमओ डॉ. जयकिशोर, डिप्टी सीएमओ तरुण यादव, नीरज यादव, स्वास्थ्य विभाग की टीम, टॉपर्स छात्राएं, उनके अभिभावक और विभिन्न गांवों के सरपंच उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story