फतेहाबाद: वोटिंग के दिन सरपंच को निकाली जातिसूचक गालियां, पिता-पुत्र पर केस दर्ज

फतेहाबाद: वोटिंग के दिन सरपंच को निकाली जातिसूचक गालियां, पिता-पुत्र पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: वोटिंग के दिन सरपंच को निकाली जातिसूचक गालियां, पिता-पुत्र पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 26 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को वोटिंग के दिन गांव एमपी रोही में कुछ लोगों द्वारा पंचायती चुनाव की रंजिश के चलते सरपंच को जातिसूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में सरपंच की शिकायत पर सदर फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सदर फतेहाबाद पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहम्मदपुर रोही के सरपंच रामेश्वर दास ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति से सम्बंध रखता है। 25 मई को गांव के स्कूल में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान हो रहा था। जब वह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एमपी रोही के प्रांगण में पहुंचा तो वहां गांव के ही कृपा राम व उसका लडक़ी कुलदीप सिंह दो अन्य लडक़ों के साथ उसके पास हुए। उक्त लोग पंचायत चुनावों को लेकर उससे रंजिश रखते थे। इन लोगों ने आते ही उससे कहा कि उसने मोबाइल फोन क्यों ले रखा है और जोर-जोर से बोलने लगा। सरपंच ने बताया कि इस पर उसने युवकों से कहा कि जब वह पोलिंग बूथ के अंदर जाएगा तो मोबाइल बाहर रख कर जाएगा। शोर-शराबा सुनकर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी उनके पास आए औश्र उन्हें स्कूल से बाहर जाने को कहा।

इसी दौरान गांव का पूर्व सरपंच सुभाष बिश्नोई व साधुराम बिश्नोई भी वहां आ गए जिसके बाद वे स्कूल के बाहर सडक़ पर चले गए। इसके बाद कृपा राम, कुलदीप व उसके साथियों ने उसे जातिसूचक गालियां निकालनी शुरू कर दी और अपमानित किया। इस पर सरपंच ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story